अधिवक्ता दिवस पर हुआ पांच अधिवक्ताओं का सम्मान.

अधिवक्ताओं ने सदैव समाज का नेतृत्व किया है-कृष्ण कुमार सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी । अधिवक्ता दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना ने पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं को माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को देश भर में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार,कार्यक्रम के शुरुआत में अधिवक्ताओं ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती व डॉ राजेन्द्र प्रसाद के चित्र माल्यार्पण कर नमन किया।अपने सम्बोधन में स्थानीय संघ अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं।उन्होंने डा. राजेंद्र प्रसाद के जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला और प्रेरणा लेने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं ने सदैव समाज का नेतृत्व किया है।इसलिए आज भी अधिवक्ताओं को आपने आदर्श मूल्यों को बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को डॉ राजेन्द्र प्रसाद का आचरण अपनाना चाहिए।कार्यक्रम को संघ के कई अधिवक्ताओं ने सम्बोधित किया।मंच का संचालन एडवोकेट सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया
इन अधिवक्ताओं का किया गया सम्मान-
बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना की ओर से पांच वरिष्ठ अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र,कुलदीपमणि त्रिपाठी,जगतराम पाल,ओम प्रकाश मिश्र,लल्लन प्रसाद ओझा को मालापहना कर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर संघ के कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button