उन्नाव। इंस्टाग्राम पर मैसेज व कालिंग के जरिए दो किशोरियों में प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि कस्बे की किशोरी भागकर बिहार प्रदेश जा पहुंची। जहां दोनों किशोरियों ने साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बिहार पहुंचकर कस्बे की किशोरी को दबोच लिया और यहां ले आई। किंतु बिहार की किशोरी ने भी पीछा नहीं छोड़ा और वह भी यहां आ पहुंची। अब समलैंगिकता के साथ ही दोनों किशोरियों के नाबालिग होने को लेकर पुलिस पशोपेश में फंसीं है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी किशोरी मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाती है। इंस्टाग्राम पर मैसेज व कालिंग के जरिए यहां की किशोरी और बिहार प्रांत के जिला दरभंगा अंतर्गत थाना पतौर के एक गांव की किशोरी के बीच प्यार पनपने लगा।
इंस्टाग्राम का यह प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि बीती 12 जनवरी को कस्बे की किशोरी अपने पिता को बताए बिना घर से रफूचक्कर हो गई और जिला दरभंगा निवासी प्रेमिका के घर जा पहुंची। जहां दोनों किशोरियों ने साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और एक ही घर में रहने लगीं।
इधर कस्बे की किशोरी के पिता ने बेटी की नाते-रिश्तेदारों में काफी खोज की। लेकिन, किशोरी का कोई पता नहीं चला। थक-हारकर पिता ने बेटी की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई। कुछ दिनों पूर्व पिता को पता चला कि उसकी बेटी जिला दरभंगा के थाना पतौर स्थित एक गांव में है। पिता की सूचना पर पुलिस थाना पतौर पहुंची और किशोरी को कोतवाली लाई।
खास बात यह है कि बिहार की किशोरी अपनी प्रेमिका से जुदाई सहन नहीं कर सकी और वह भी कोतवाली क्षेत्र आ धमकी। अब कोतवाली में दोनों किशोरियां साथ-साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। चूंकि दोनों किशोरियों की उम्र 18 वर्ष से कम है और समलैंगिक विवाह आड़े आ रहा है। ऐसी परिस्थिति में पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है। दोनों किशोरियों के बीच का यह मामला अभी भी पुलिस के गले की फांस बना हुआ है।