होम्योपैथी चिकित्सकों ने मनाया अधिकारिता दिवस समारोह, रखे विचार

हमीरपुर : मुख्यालय के पटकाना मोहल्ले में स्थित धर्मार्थ चिकित्सालय में होम्योपैथी चिकिस्तकों के द्वारा अधिकारिता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के आविष्कारक डा.काउंट सीजर मैटी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर स्मरण किया गया।
इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल ऐसोसिएशन आफ इंडिया के बुंदेलखंड प्रभारी डा.नरेंद्र भूषण निगम ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिये गौरव का दिन है। उ.प्र. शासन ने शासनादेश जारी कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सारी बाधाएं दूर करते हुए अधिकार प्रदान किया था। उन्होंने चिकित्सकों का आवाहन किया ऐसे लोग जो अपनी पद्धति के अतिरिक्त अन्य कोई पद्धति अपनाते है तो उन्हें तत्काल अपने में सुधार कर लेना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जिला प्रभारी एवं बुंदेलखंड इलेक्ट्रो होम्योपैथी स्टडी सेंटर के सलाहकार ईएच डा.गणेश सिंह विद्यार्थी ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी द्वारा असाध्य रोगों को खत्म किया जा सकता है l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा.मेहेर मधुर निगम, डा.नम्रता, डा.कंचन गुप्ता, डा.प्रियंका, डा.सुनीता सागर, डा.शफी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button