होम्योपैथी चिकित्सकों ने केक काटकर मनाया डा.सीजर मैटी का जन्मदिन

हमीरपुर : जिला प्रभारी ईएच गणेश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय के पटकाना मोहल्ला स्थित इलेक्ट्रो होम्योपैथिक धर्मार्थ चिकित्सालय इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के आविष्कारक डा.काउंट सीजर मैटी का 215वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर चिकित्सकों ने अपने विचार भी व्यक्त किए।
कार्यक्रम में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया के बुंदेलखंड प्रभारी इएच डा.नरेंद्र भूषण निगम ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। चिकित्सक अपने कर्तव्य पर डटे रहें। धर्मार्थ चिकित्सालय की चिकित्सक डा.मानसी पटेल व सहायक चिकित्सक डा.स्वाती खरे ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी धर्मार्थ चिकित्सालय में सबसे ज्यादा पीसीओडी व बच्चेदानी में गांठ एवं रक्त अल्पता से पीड़ित महिलाएं व बीस से पचीस वर्ष की युवतियां इलाज के लिए प्रतिदिन आया करती हैं। यह बीमारियां आजकल के खान-पान से व रसायनों के प्रयोग से बढ़ रही हैं। अमौली से आए डा.देवानंद सागर ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करते हैं व लोगों को इलेक्ट्रो होम्योपैथी की चिकित्सा द्वारा रोग मुक्त करते हैं। कार्यक्रम में डा.विपाशा, डा.रंजना, डा.रजनीश खरे, डा.चंद्रभूषण, डा.नम्रता, अंश निगम, गोविंद सिंह राज पार्थ, हिरुध्या, प्रवीण नामदेव, विकास तिवारी, खुशबू, मुनीश गुप्ता, अनवर खान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button