बेतवा पुल से कूदने पहुंची महिला को देख दौड़ा होमगार्ड, बचाई जान

हमीरपुर : सदर कोतवाली के कानपुर सागर हाईवे स्थित बेतवा पुल से एक महिला ने पति से परेशान होकर कूदने का प्रयास किया। जिसे देख वहां मौजूद होमगार्ड ने महिला की जान बचा ली। जिसके बाद महिला ने रो-रोकर सारी दास्तां बताईं।
सदर कोतवाली के कुछेछा निवासी नाजिया ने बताया कि उसकी शादी जनपद फतेहपुर के दसौली गांव निवासी मौलाना जुल्फकार के साथ हुई थी। जो भरुआ सुमेरपुर स्थित एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है। शादी के बाद से लगातार वह उसे परेशान कर रहा था। जिसके चलते पूर्व में उसने कोतवाली में एक मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन पति ने उसे बहला फुसलाकर राजीनाना करा लिया और फिर से परेशान करने लगा। सोमवार को उसका पति उसे छोड़ने के बात कहते हुए घर से चला गया। जिससे परेशान होकर वह बेतवा पुल पर पहुंची और तीसरी कोठी के ऊपर चप्पल और पर्स रखकर पुल से छलांग लगाने लगी। तभी वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्ड राजेश कुमार की नजर पड़ी तो वह भागकर वहां पहुंचा और महिला को घसीटकर बचा लिया। इसकी सूचना किसी तरह से पति को लग गई तो वह भी मौके पर पहुंच गया। घटना की सूचना मिलने पर एसआइ शाहजहां अली ने मौके पर पहुंचकर महिला से जानकारी ली और उसे और उसके पति को कोतवाली ले गई है।

Related Articles

Back to top button