-पुलिस घटना को संदिग्ध मान सभी बिंदुओं की जांच में जुटी
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आरा मशीन संचालक के घर में घुस कर बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया। इस दौरान विरोध करने पर कंधे पर गोली मार दी। पीड़ित के अनुसार तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया और 90 लाख रुपये ले गए है। पुलिस घटना को संदिग्ध को मान रही है।
उन्नाव जिले में बांगरमऊ कोतवाली के कस्बा गंजमुरादाबाद में रात डेढ़ बजे तीन बदमाशों ने आरा मशीन संचालक के घर मे धावा बोला। पीड़ित के अनुसार कंधे में गोली मारकर,जान से मारने की धमकी देकर अलमारी के लॉकर की चाभी लेकर 90 लाख रुपये और जेवर लूट ले गए। घायल का लखनऊ में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है और सभी बिंदुओं पर जांच की बात कह रही है।
गंजमुरादाबाद कस्बा निवासी राजू उर्फ अनारुद्दीन (48) घर के पास ही आरा मशीन चलाता है। गुरुवार रात परिजनों के साथ खाना खाकर पहली मंजिल पर कमरे मे पत्नी रिहाना के साथ सोने चला गया। करीब 1:30 बजे भूतल के कमरे मे लेटा बेटा कासान उर्फ़ अरबाज के पैर मे दर्द होने पर रिहाना नीचे चली गयी। तभी गोली की आवाज सुन पत्नी व अन्य परिजन ऊपर कमरे मे पहुंचे ,तो कमरुद्दीन फर्श पर पड़ा था।
उसके दाहिने कंधे मे गोली लगी थी और सामान बिखरा पड़ा था। आनन फानन परिजनों ने बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। इसके बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर सीओ अरविंद कुमार, कोतवाल राजकुमार ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस को एक खाली कारतूस कमरे में और एक आरा मशीन के पास मिला है।
परिजनों के अनुसार कुछ अज्ञात लोग मकान के आसपास कई दिन से देखे जा रहे थे। मौका पाकर पड़ोसी वजीर के मकान की छत से अज्ञात लोग कमरे मे घुस गए और लूटपाट की। विरोध करने पर गोली मार कर घायल कर दिया दी। सीओ अरविंद कुमार ने बताया घटनास्थल पर जांच कर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घर मे चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। खोजी कुत्ता घर के चारों ओर चक्कर लगाने के बाद लौट आया। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।