चमकदार स्किन के लिए घर पर बनाये मास्क…

चेहरे पर चावल का आटा लगाया जाए तो स्किन को इसके एंटी-एजिंग इफेक्ट्स मिलते हैं। इसमें कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को नुकसान पंहुचाने वाले फ्री रेडिकल्स से दूर रखते हैं। सेंसिटिव स्किन के लिए भी चावल का आटा फायदेमंद है तो नॉर्मल, कोंबिनेशन और ड्राई स्किन पर भी इसे अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है। यहां चावल के आटे से फेस पैक्स बनाने के तरीके दिए गए हैं जो त्वचा से दाग-धब्बों को हल्का करते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाने में असरदार हैं।

चावल के आटे के फेस पैक्स
चेहरे पर चावल का आटा लगाने से स्किन पर हुई टैनिंग हटती है, एजिंग साइंस कम होते हैं, धूप से हुआ डैमेज कम होता है, स्किन से एक्सेस ऑयल हटता है, एक्ने कम होता है और पिंपल्स में नजर नहीं आते हैं।

मिलाएं ये दो चीजें
बेजान, रूखी सूखी और दाग-धब्बों वाली स्किन पर चावल के आटे को इस तरह लगाया जा सकता है। एक कटोरी में बराबर मात्रा में चावल का आटा, टमाटर का रस और बेसन मिला लें। तीनों चीजों को एक-एक चम्मच लिया जा सकता है। इस पेस्ट को एकसाथ मिलाएं और फिर चेहरे और गर्दन पर लगा लें। कम से कम 15 से 20 मिनट यह फेस पैक लगाए रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें। स्किन निखर जाती है।

ऑयली स्किन के लिए
स्किन जरूरत से ज्यादा ऑयली हो तो चावल के आटे में एलोवेरा जैल मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। इस फेस पैक का असर स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी दिखता है और स्किन का टेक्सचर भी मुलायम होता है।

दाग-धब्बे कम करने के लिए
चेहरे पर गहरे धब्बे नजर आने लगे हैं तो एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच ओट्स, एक चम्मच दूध और एक चम्मच ही शहद को लेकर पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं। हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button