घर-घर अक्षत, घर-घर दीपावली के तहत रसड़ा में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

रसड़ा (बलिया)। अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निर्धारित की गयी है। जिसको लेकर घर-घर अक्षत, घर-घर दीपावली कार्यक्रम आयोजित करने के क्रम में रविवार को पूजित अक्षत कलश की शोभा यात्रा रसड़ा नगर के श्रीनाथ मंदिर से निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में साधु संतों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिप एवं बजरंग दल के पदाधिकारी हाथों में पूजित अक्षत कलश लेकर रथ यात्रा के साथ निकले। शोभा यात्रा श्रीनाथ बाबा चौराहा, रोशन शाह बाबा रोड, ब्रह्मस्थान, मुंसफी चौराहा, मिशन रोड होते हुए भगत सिंह चौराहा पहुंचा। पूरे नगर में इस यात्रा के सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रीय रही।

इस अवसर पर शिवानंद महाराज ने कहा कि विगत 500 वर्षों  के संघर्ष के बाद रामलला की प्रतिष्ठा का स्वप्न सरकार होने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों ने कड़े संघर्ष और परिश्रम के बाद मंदिर निर्माण की नींव डाली। महंत कौशलेंद्र गिरी ने कहा कि हिन्दू समाज के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली दिन है कि हमें राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर मिलने जा रहा है। शोभा यात्रा का नेतृत्व मौनी बाबा, दिव्यांशु, आलोक गिरी, डॉ. रामबाबू , नगर संचालक श्याम कृष्ण गोयल, जिला प्रचारक अनुज जी के अलावा ठाकुर मंगल सिंह, प्रवीण सिंह राजेश जयसवाल कन्हैयाजी, रविंद्र गुप्ता व राम भक्त ने किया।

Related Articles

Back to top button