होमगार्ड ने बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक को पीटा, रोते हुए वीडियो वायरल

हमीरपुर : सदर कोतवाली के जिला अस्पताल के सामने एक बुजुर्ग ई रिक्शा चालक को ड्यूटी में लगे होमगार्ड ने जमकर पीट दिया। जिससे वह घायल हो गया। बुजुर्ग रिक्शा चालक की रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

सोमवार की दोपहर सदर कोतवाली के केसरिया डेरा मुहल्ला निवासी बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक बाबूलाल निषाद अपना रिक्शा लेकर अस्पताल गेट के सामने खड़ा था। तभी ड्यूटी पर लगे होमगार्ड अशोक कुमार उसके पास आया और रिक्शा हटाने को कहने लगा। चालक जब तक रिक्शा बढ़ाता तब तक होमगार्ड ने उसके गाल में थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद बुजुर्ग रिक्शा चालक फूट-फूटकर रोने लगा। बुजुर्ग रिक्शा चालक की इस स्थिति को देख वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सब होमगार्ड को दोष देने लगे। बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक के साथ हुई मारपीट व उसके रोने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाया गया है। वहीं ड्यूटी में तैनात होमगार्ड को भविष्य में इस प्रकार के आचरण न करने की हिदायत दी गई। कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अन्य आरोपों की जांच की जा रही है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button