त्योहार पर नगर को साफ सुथरा रख मनाए रंगो की होली_नेहा अवस्थी

रंगो के त्योहार में शहर की खुनसूरती में चार चांद लगा रहे डिवाइडर पर रखे गए रंग-बिरंगे फूलों के गमले।

होली के त्योहार को देखते हुए पूरे शहर की सड़को की सफाई कर पानी से धुलाया जा रहा है।

शहर के मुख्य मार्गों पर वेलकम लाइट रही आकर्षण का केंद्र।
डिवाइडर पर लगे रंग-बिरंगे फूलों ने बढ़ा दी होली पर नगर की शोभा।

सीतापुर । नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी वा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर भ्रमण कर त्योहार पर नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि होली के त्योहार और उसके बाद ईद का मुबारक त्योहार आ रहा है ।और इस समय रमजान का भी मुबारक महीना चल रहा है।ऐसे में हम।सभी की जिम्मेदारी है की हम लोग अपने घर के आस पास साफ सफाई के ध्यान रखे नगर पालिका की पूरी टीम इस कार्य के लिए आप सभी के सहयोग के लिए लगा दी गई हैं।जिससे हमारा कस्बा साफ सफाई के मामले में अपनी एक पहचान बना सके जिसके लिए आप सभी के सहयोग भी चाहिए।
अध्यक्ष प्रतिनिधि नामींद्र अवस्थी ने बताया मेरा सपना अपनी नगर पालिका को देश की सबसे साफ सुथरी नगर पालिका बनाने का है।अभी धीरे धीरे एक साल पूरा हो जाएगा हम सब को अपना शहर को सजाने संवारने की जम्मेदारी का कार्य करते हुए।

शहर के लोगो ने हम लोगो को जो अपना प्यार आशीर्वाद दिया मैं उस जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा अपने लोगो के साथ खड़ा हू।
शहर के लोगो का साथ भी मिल रहा है ये उसी का नतीजा है की आज हमारे शहर की रूप रेखा बदल रही है।लेकिन फिर भी अभी बहुत से कार्य करने है जिनकी रूप रेखा बनाई जा चुकी है निश्चित ही जल्द वो भी कार्य होंगे जो हमारे शहर वासियों ने मुझसे आशा की थी ।

त्योहारों का मौसम है
ऐसे में मेरी जिम्मेदारी बनती है की नगर में कही भी किसी अव्यवस्था से किसी को कोई परेशानी न हो । जरूरत पड़ने पर तत्काल प्रभाव से संबंधित शिकायत को जल्द से जल्द दूर करने का कार्य भी किया जा रहा है।मौके पर संबंधित टीमों को लगा कर उचित व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया जाता है ।

Related Articles

Back to top button