अबीर गुलाल व फूलों की खेली गई होली सुर संगीत में कलाकारों ने बांधा समां।
अमेठी । जनपद के औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में रोड़ न0 02 पर स्थित कृष्णा पार्क माधव नगर यूपीएसआईडीसी कॉलोनी पर शुक्रवार को होली मिलन का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अबीर गुलाल व फूलों की होली खेली गई व कार्यक्रम में आये कलाकारों द्वारा अपने सुर संगीत से सबका मन मोह लिया और शानदार प्रस्तुति दी।इस दौरान कार्यक्रम में लोगो ने फगुवा गीतों पर जमकर नृत्य किया और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। पूरे समारोह के दौरान लोग होली के रंगों में सराबोर दिखे और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी व होली मिलन-समारोह में सभी ने स्वादिष्ट लजीज व्यंजन का भरपूर लुत्फ उठाया।
इस दौरान पवन तिवारी ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है… इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देती है। सुधीर अवस्थी ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। कार्यक्रम में पवन तिवारी कृष्णा नर्सिंग होम द्वारा ई0 संजय सिंह-सीटेड,अभिनेष कुमार थानाध्यक्ष कमरौली,डॉ.प्रदीप तिवारी अधीक्षक जगदीशपुर,डॉ. प्रज्ञा बाजपई भाजपा जिला उपाध्यक्ष,राजीव ओझा पत्रकार,सुधीर अवस्थी,दिनेश चंद्र शुक्ला, के0ड़ी0 मिश्रा,रमन पांडेय,अश्वनी तिवारी,डॉ0 आनंद ओझा,पवन मौर्य,नीरज कौशल,उमेश शर्मा आदि क्षेत्र के सम्मानित जनों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहें।।