चित्रांश समाज का होली मिलन कार्यक्रम, एकजुटता बनाने पर जोर

नानपारा, बहराइच। नानपारा नगर में पुरानी बाजार स्थित रामलीला स्थल पर चित्रांश परिवार द्वारा चतुर्भुज सहाय श्रीवास्तव, एडवोकेट की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि नानपारा विधायक राम निवास वर्मा व विशिष्ट अतिथि नानपारा नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष पांडेय रहे, संचालन कार्यक्रम संयोजक आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर चित्रांश परिवार के लोगो को अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया। पुरोहित ने संवत 2081 का संबतफल पढ़कर सुनाया। जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी।
मुख्यातिथि विधायक श्री वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्योहार है। यह प्रेम की जीत का पर्व है। सभी को आपसी गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि आशीष पांडे ने उपस्थित लोगों से आपस में प्रेम बांटने का आह्वान किया। कहा कि सभी को एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम को जयदीश श्रीवास्तव, ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, अजय गुप्ता सहित अन्य ने सम्बोधित किया। ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट ने अबीर ग़ुलाल की होली पर पौराणिक कथा में वर्णित महत्व बताते हुए अपनी रचना पढ़ी कि अबकी फगुआ जौ आय जइहैं प्रेम रंग मुहिमा लपटाय जइहैं। आनंद श्रीवास्तव ने होली की बधाई देते हुए समय समय पर एकजुट होने तथा आपस में सुख दुःख बाँटने की अपील की। साथ ही उन्होंने प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न मंदिरों में सांय सात बजे तरुण बालक बालिकाओं को हनुमान चालीसा पाठ एवं सनातन संस्कृति पर चर्चा हेतु आमंत्रित भी किया। अंत में श्री सहाय ने उपस्थित कायस्थ समाज को रंगपर्व होली की शुभकामनायें प्रेषित कीं। इस मौके पर दिलीप श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, चतुर्भुज सहाय, अतुल चन्द्र श्रीवास्तव, अभिलाष श्रीवास्तव सोनू, आत्म प्रकाश श्रीवास्तव, निर्मल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, दिवाकर श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, उमाकांत श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, गुलाब श्रीवास्तव, गणेश शंकर श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, अमितांशु आनंद, सुधांशु सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button