हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व-मास्टर प्रमोद वर्मा

बिसवां सीतापुर: शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के सालाना उर्स व मेला के अवसर पर बुधवार को प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ | जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा नेता मास्टर प्रमोद वर्मा व विशिष्ठ अतिथि बाबा कृष्णाचार्य महाराज ने पक्षी उड़ाकर व हाकी खेलकर किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता ही इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है | उन्होंने ग्राउंड पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया | टूर्नामेंट का पहला मैच बहराइच व बाराबंकी के बीच खेला गया जिसमे बहराइच की टीम ने 04 गोल दागे जवाब में बाराबंकी की टीम कोई भी गोल न कर सकी और बहराइच की टीम 04 गोल से विजय रही इसके बाद दूसरा मैच शिवगढ़ व शाहजहांपुर की टीमो की बीच खेला गया जोकि टाई हो गया | पेनाल्टी स्ट्रोक में शाहजहांपुर की टीम विजय रही | मैच के अंत में मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां व सेक्रेटरी सय्यद हुसैन कादरी ने मैंन ऑफ़ द मैच का पुरूस्कार वितरित किया | इस मौके पर मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान, सेक्रेटरी सय्यद हुसैन कादरी, उपाध्यक्ष अब्दुल जावेद खां, मास्टर तबस्सुम हुसैन, महबूब अली, मास्टर असलम, इशरत अली, नुसरत अली, हाजी इसरार, मो० शुएब, रेहान कादरी, जीशान रजा समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button