कामेश्वर धाम कारो से निकली ऐतिहासिक अक्षत कलश यात्रा

  • पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में हजारों रामभक्त यात्रा में हुए शामिल

बलिया। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार की दोपहर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कामेश्वर धाम कारो से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।
यात्रा कामेश्वर धाम से निकलकर चितबड़ागांव, फेफना, सागरपाली, माल्देपुर, बहेरी, चित्तू पांडेय चौराहा, मालगोदाम रोड होते हुए बालेश्वर मंदिर तक कुल 28 किमी यात्रा तय की। बालेश्वर मंदिर में आने के बाद यहां वृहद भंडारा तथा हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे। जिससे पूरा माहौल श्रीराममय हो गया। यात्रा में एक से बढ़कर एक झांकी भी सजाई गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। यात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही थी। इस दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। लगभग एक किलोमीटर लंबी अक्षत कलश यात्रा में घोड़ा एवं रथ पर विराजमान राम, लक्ष्मण, सीता की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस मौके पर चितबड़ागांव नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button