76 लाख का ऐल्युमिनियम लेकर हिंडाल्को से लूधियाना जा रही ट्रक हुई गायब मचा हड़कंप

रेणुकूट/ सोनभद्र । नगर के निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से लुधियाना के लिए निकला 76 लाख रुपये मूल्य का एक ट्रक अल्युमिनियम फिर से गायब हो गया है, मामले में तहरीर पाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुर्धवा में स्थित एक्जिम लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी देवेंद्रनाथ मिश्रा निवासी शिवापार्क ने तहरीर देकर बताया कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से एक वाणिज्यिक अल्युमिनियम उत्पादों से निर्मित सीट्स,रॉड्स व कोयला आदि के परिवहन के लिए एक परिवहन अनुबंध लिया हुआ है इस अनुबंध के अनुसार एक ट्रक को परिवहन के लिए मुर्धवा स्थित चौधरी रोड लाइंस के मालिक सुमेर चौधरी से लिया गया था, इस ट्रक को दिनांक 11 मई को अल्युमिनियम लादकर पंजाब के लिए रवाना किया गया परंतु आधे रास्ते जाने के बाद ट्रक का पता नहीं चल रहा है और ट्रक चालक व मालिक का नंबर भी बंद आ रहा है। तहरीर में बताया कि ट्रक चालक मनदीप सिंह निवासी ग्राम बसराई पोस्ट कादियान, बटाला पंजाब व मालिक चमकौर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी तुगलावाला सदर गुरदासपुर पंजाब ट्रक के साथ गए थे परंतु दोनों के मोबाइल भी बंद हो गए और ट्रक पर लगा जीपीएस भी करनाल टोल प्लाजा और घरौंदा टोल प्लाजा के बीच में अंतिम लोकेशन दिख रहा है। तहरीर में लिखा कि ट्रक पर लोड कुल 21.165 मीट्रिक टन अल्युमिनियम लदा हुआ है जिसका कुल मूल्य 76 लाख 59 हजार 389 रुपये है। तहरीर पाकर पुलिस ने ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ धारा 407 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीन माह पूर्व फरवरी महीने में भी मुंबई के लिए निकला ट्रक गुजरात से लापता हो गया था जिसका मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी माल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था अब एक बार फिर से ट्रक गायब होने से नगर में हड़कम्प की स्थिति है।

Related Articles

Back to top button