ह‍िंदू कॉलेज के छात्र की गोली मारकर हत्‍या

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में बुधवार रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जान गंवाने वाले युवक के पिता ने दो आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिक की दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थाना कटघर के संभल चौराहा डबल फाटक के पास स्थित आदर्शनगर वाल्मीकि बस्ती निवासी हर्ष उर्फ सिद्दू हिंदू कॉलेज का छात्र था। पिता गुड्डू ने बताया कि बुधवार रात हर्ष अपने दोस्त सुमित के साथ महबुल्लागंज में दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। देर रात दोनों वापस लौट रहे थे तभी घोसिया मोहल्ले में आरोपी युवक और उसके पिता ने रोककर गाली-गलौज की।

तमंचे से युवक को मारी गोली
गाली देने का विरोध करने पर आरोपी हमलावर हो गए। आरोप है कि उसी मारपीट के दौरान आरोपी युवक ने तमंचा निकालकर हर्ष के ऊपर गोली चला दी। इसके अलावा सुमित को भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। किसी तहर वहां से भाग कर सुमित ने हर्ष के परिवारवालों को कॉल करके जानकारी दी।

अस्‍पताल में इलाज के दौरान हर्ष की मौत
मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां थोड़ी देर बाद ही हर्ष की मौत हो गई। हत्याकांड की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। रात में ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में हत्याकांड के शिकार हर्ष के पिता ने दो नामजद आरोपितों के खिलाफ तहरीर दे दी है।

Related Articles

Back to top button