आज से लाहौल और स्पीति की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह देगी हिमाचल सरकार

हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. एक साल पूरा होने के मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की. समारोह के दौरान सभी कैबिनेट मंत्री और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता मंच पर बैठे नजर आए.

धर्मशाला में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की सभी 18 से 59 साल की महिलाओं को प्रथम चरण में हर महीने 1 हजार 500 मिलेंगे. इसके बाद पूरे राज्य में यह योजना लागू होगी, लेकिन पहले आर्थिक बदहाली के ठीक होने का इंतजार करना होगा.

हिमाचल दिवस पर सीएम सुक्खू ने की थी ये घोषणा

इससे पहले 15 अप्रैल, 2022 को हिमाचल दिवस की मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पीति घाटी की महिलाओं को 1 हजार 500 देने की घोषणा की थी, लेकिन अब प्रथम चरण में पूरे जिले को इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा राज्य की 2 लाख 37 हजार ऐसी महिलाओं को भी 1 हजार 500 रुपये पेंशन मिलेगी, जिन्हें अभी किसी अन्य योजना के तहत 1 हजार 100 रुपये या 1 हजार 200 तक पेंशन मिल रही है.

‘दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से होगी गोबर खरीद’

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंच से घोषणा की है कि राज्य सरकार जनवरी, 2024 के पहले हफ्ते से दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीद शुरू करेगी. इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों से 31 रुपये प्रति लीटर की बजाय 37 प्रति लीटर दूध खरीदा जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह साल 2024-25 के बजट में कई बड़ी योजनाएं लाने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी ने आज प्रदेश भर में आक्रोश दिवस भी मनाया और सरकार को पूरी तरह से विफल करार दे दिया.

Related Articles

Back to top button