हमीरपुर : कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे में मंगलवार की रात तेज रफ्तार डंपर सड़क की पटरी में रखे चाय-पान के होटल को तहस-नहस करते हुए नर्सिंग होम की दीवार से टकराकर खड़ा हो गया। घटना के वक्त होटल में होटल मालिक के अलावा और कोई नहीं था, जिसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस हादसे से घटना स्थल में अफरा-तफरी मच गई। होटल का फर्नीचर आदि चकनाचूर हो गया है। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित होटल मालिक ने तहरीर दी है। बीती रात करीब 11 बजे के आसपास कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास बीयर की दुकान से सटे धर्मेंद्र कुमार के टीन-टप्पर में बने होटल में जा घुसा। अमूमन इस होटल में 10 बजे तक लोगों की आवाजाही होती रहती है, लेकिन घटना के वक्त सिर्फ धर्मेंद्र ही मौजूद था। तेज रफ्तार डंपर ने पूरे होटल को तहस-नहस कर दिया और बगल में स्थित विमल नर्सिंग होम की दीवार से जा टकराया। इस हादसे से घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार किसी तरह जान बचाकर होटल से निकल भागा। घटना के बाद जमा हुए लोगों ने डंपर चालक की खोजबीन की, लेकिन वह फरार हो गया। धर्मेंद्र ने बताया कि इस घटना से उसकी दुकान का फर्नीचर, बारदाना आदि सब खराब हो गया है। उसे अच्छी-खासी चपत लगी है। इससे पूर्व भी एक बार उसके होटल में इसी तरह ट्रक घुस चुका था। पीड़ित ने थाने में चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।