दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने दूसरे वाहन को मारी टक्कर

दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-2 इलाके में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने खड़ी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से पैदल चल रहे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कार चलाने वाली महिला को हिरासत में ले लिया गया है. उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जाएगी. हादसे में घायल हुए लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, घायलों की पहचान यशवंत नलवाडे (58), देवराज मधुकर (50), मनोहर (62) और नितिन कोल्हापुरी के रूप में हुई है. ये लोग रात में खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.

पुलिस ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार को एक महिला चला रही थी. तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने खड़ी मारुति सियाज को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति सियाज ने रास्ते में पैदल चल रहे चारों को चपेट में ले लिया और टक्कर मार दी, जिससे ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. BMW कार महक नाम की महिला चला रही थी. पति बिजनेसमैन है

‘सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मारी’
डीसीपी ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. सियाज कार में कोई सवार नहीं था. इस बारे में कंट्रोल रूम को सूचना मिली तो पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया. मौके पर दो वाहन बीएमडब्ल्यू (DL7CR 7722) और सियाज (DL 3CCS 4068) दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाए गए. सियाज कार सड़क किनारे खड़ी थी, तभी उसमें तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मारी.

‘होटल में रुके थे घायल लोग’
पुलिस ने बताया कि लेडी ड्राइवर को भी उसके परिजन के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे में महिला ड्राइवर भी घायल हो गई. घायल सभी 4 लोग कोल्हापुर के रहने वाले हैं. दिल्ली में किसी काम से आए थे. साउथ दिल्ली के GK में एक होटल में रुके हुए थे. रात का खाना खाने के बाद वॉक करने निकले थे.

Related Articles

Back to top button