114 केंद्रों पर शुरू हुई हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा

सीसीटीवी की निगरानी मे दो पालियों मे करीब 71,355 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा उन्नाव। आज गुरुवार से जिले मे 114 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं सुबह 8:30 से प्रथम पाली के साथ शुरू हुई। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों कों सघन तलाशी के बाद इंट्री दी गई। परीक्षा के लिए जिले मे 114 केंद्रों पर हाईस्कूल के 21,192 छात्र व 18,998 छात्राएं और इंटरमीडिएट के 16,259 छात्र,14918 छात्राएं, कुल परीक्षा मे 71,355 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल होंगे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शांतिपूर्ण माहौल के बीच संपन्न कराई जा रहीं है। इस दौरान परीक्षा केन्द्रो पर 3150 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 114 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए है। 6 जोनल मजिस्ट्रेट और 114 वाहय कक्ष निरीक्षक निगरानी करेंगें। 2 पालियों मे हाईस्कूल के छात्रों का सुबह 8:30 बजे se हिन्दी, प्रारंभिक हिन्दी का पेपर है । वहीं इंटर मीडिएट के छात्र भी सैन्य विज्ञान का पेपर दे रहे है। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शाम 5:15 बजे हाईस्कूल मे वाणिज्य और इंटर मे छात्र हिन्दी और सामान्य हिन्दी की परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रो की पल-पल की गतिविधियों पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रहीं है।

Related Articles

Back to top button