रांची । झारखंड हाई कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित उषा मार्टिन के एमडी राजीव झवर की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई शनिवार को हुई। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने राजीव झांवर के खिलाफ पीड़क करवाई पर रोक 22 मार्च तक जारी रखी है। अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी।याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया ने पैरवी की। ईडी की ओर से अधिवक्ता एके दास ने पैरवी की। मामले को लेकर ईसीआईआर 2/ 2021 दर्ज किया है। उषा मार्टिन को घाटकुड़ी, पश्चिम सिंहभूम स्थित विजय टू में आयरन ओर के लिए कैपटिव माइनिंग का काम मिला था। आरोप है कि कंपनी ने कोयले का इस्तेमाल अपने लिए करने की बजाय उसे मार्केट में बेच दिया।