यहाँ बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एनर्जी पार्क…

नई दिल्ली। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने इंटरनेशनल बैंकों से 1.36 बिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है. एक बयान में कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इस फंडिंग का इस्तेमाल गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क बनाने में किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि1.36 बिलियन डॉलर की ये फंडिंग, कुल 3 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाने के लक्ष्य का हिस्सा है.

शेयरों में उछाल
इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल आया. कंपनी के शेयर आज के कारोबार में 19 फीसदी तक की उछाल के साथ 1,340.00 रुपये पर पहुंच गए. इसके साथ ही ग्रुप की बाकी कंपनियों के शेयर में भी जोरदार बढ़त देखने के मिली. आज इंट्राडे में अदाणी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप 12,87,660 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंट्राडे में मार्केट कैप में 92,119 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

होगा फंड का इस्तेमाल
इस फंड का इस्तेमाल खावड़ा में 2,167 MW की फैसिलिटी के निर्माण में होगा. ये रिन्युएबल एनर्जी पार्क का शुरुआती स्टेज होगा और इससे प्रोजेक्ट भविष्य के विकास की नींव पड़ेगी. ग्रुप कॉरपोरेट फाइनेंस, अदाणी पोर्टफोलियो के हेड अनुपम मिश्रा ने इस मौके पर कहा, ‘ये हमारे लिए जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन, यूएनएफसीसीसी के साथ एक ऐतिहासिक मौका है. इस तरह हम एक सतत भविष्य के विकास को गति दे रहे हैं.’

काफी गर्व महसूस कर रहे
उन्होंने कहा ‘हम अपनी पोर्टफोलियो कंपनीज के लिए फ्रेमवर्क को सामने रखकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं, यहां हमने अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी सॉल्युशन के लिए सस्टेनेबल फाइनेंसिंग सॉल्युशन बनाने में कामयाबी पाई है, ताकि अहम इंफ्रा प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद मिल सके.’

नेट जीरो के सफर में बड़ा रोल
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि खावड़ा का दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क साल 2023 तक अदाणी ग्रीन एनर्जी के 45 GW ऑपरेटिंग रिन्युएबल क्षमता को हासिल करने में मदद करने के साथ साथ, भारत के नेट जीरो सफर में बड़ी भूमिका निभाएगा.

Related Articles

Back to top button