- घायल बदमाश से उपचार के बाद होगी गहन पूछताछ : एसपी
बाराबंकी। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात हरदोई का हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 20 हजार का इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर तत्काल एसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश का हाल जाना है। बता दें कि एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में तेजी से पेशेवर अपराधियों की गिरफ्तारी सहित उनपर कुर्की की कार्रवाई जारी है। जिसके क्रम में शनिवार देर रात प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली अजय कुमार त्रिपाठी अन्य पुलिस बल के साथ संदिग्ध और वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे।
इस बीच गदिया रोड पर इमला बाबा मजार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति सड़क पर आता दिखा। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन शातिर व्यक्ति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी अभियुक्त के पैर में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी अभियुक्त और कोई नहीं शहर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का वांछित व 20 हजार का इनामी हरदोई जनपद का हिस्ट्रीशीटर सुशील कंजड़ पुत्र रंगीलाल निवासी ओमपुरी है। जिसपर पर गैंगस्टर, लूट,डकैती सहित लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। जिनमें आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उपचार के बाद विस्तृत रूप से आरोपी से पूछताछ की जाएगी।