रेलवे ट्रैक के किनारे लगी भीषण आग ,वंदेभारत समेत रोकी कई ट्रेने

उन्नाव। कानपुर लखनऊ रेल रूट पर सरैया क्रासिंग छमकनाली पुलिया के पास ट्रैक के किनारे शनिवार सुबह अचानक आग लग गयी। आग की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गयी। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने फायर बिग्रेड की सूचना दी। वहीं ट्रैक के किनारे आग की ऊंची लपटों को देख वंदेभारत समेत कई ट्रेनों को स्टेशन पर रोका गया। इस दौरान डेढ़ घंटे तक रेल संचालन प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग बुझायी। तब ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
शनिवार सुबह 10 बजे सरैयां रेलवे क्रासिंग और छमकनाली पुलिया के बीच खड़ी पतावर में किसी ने आग लगा दी। आग की लपटें देख मौजूद गेट मैन ने स्टेशन मास्टर को आग की जानकारी दी। इधर तेज हवाएं चलने के कारण आग तेजी से अप और डाउन लाइन के ट्रैक के पास तक पहुंची गयी। ऊंची लपटें देख रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गयी। इसके बाद पीछे से आ रही झांसी इंटरसिटी को गंगा घाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रोक गया, वहीं बंदे भारत एक्सप्रेस को कानपुर के आउटर पर रोका गया।
इस दौरान शताब्दी एक्सप्रेस भी बाधित रही। करीब 11:30 बजे के बाद दमकल कर्मियों ने किसी तरह जल रही आग पर काबू पाया। जिसके बाद रेल संचालन सामान्य हो सका। जिसके बाद रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button