हीट स्ट्रोक जनित मर्ज लेकर पीड़ित पहुँच रहें अस्पताल

बाँदा| जिला अस्पताल की ओपीडी जैसे खुली तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। डायरिया और बुखार से पीड़ित मरीज सबसे ज्यादा पहुंचे। ट्रामा सेंटर में बेड फुल होने पर बेंच पर लिटाकर इलाज किया गया। डायरिया से पीड़ित 12 मरीज भर्ती किए गए।मई माह बीतने में सिर्फ 10 दिन बाकी है। सूरज की तल्ख किरणें कहर बरपाए हैं। सुबह से ही लू के थपेड़े चलने लगते हैं।मंगलवार को दो दिन बाद खुले अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ जमा हो गई। पर्चा बनवाने के बाद मरीज डाक्टरों के चेंबर के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

डायरिया से पीड़ित गुरेह गाँव के निवासी 8 वर्षीय तान्या, महोखर गाँव निवासी 3 वर्षीय आलोक,मऊरानीपुर निवासी एक वर्षीय राज,फतेहगंज निवासी 30 वर्षीय सुमन,खाईंपार मोहल्ला निवासी 2 वर्षीय रिजवान, मवई गांव निवासी 45 वर्षीय जाहरी, गायत्रीनगर निवासी 38 वर्षीय राकेश, गोयरा निवासी 28 वर्षीय आशमा, स्वराज्य कालोनी निवासी 18 वर्षीय कृष्णा, शंकर नगर निवासी 63 वर्षीय विनोद,आजादनगर निवासी 28 वर्षीय घनश्याम,जमनीपुर निवासी 35 वर्षीय कमल को भर्ती कराया गया।वरिष्ठ बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता का कहना है, कि गर्मी से डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। लोगों को अगाह किया,कि ताजा भोजन करें। पानी उबालकर ठंडा करने के बाद इस्तेमाल करे। उल्टी-दस्त होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। बुधवार को भी नए मरीजों के आने का क्रम जारी रहा, ज्यादातर मरीज हीट स्ट्रोक से संबंधित मर्ज उल्टी दस्त डायरिया एवं मिचली आदि के इलाज हेतु ट्रामा सेंटर में भर्ती हुए|

Related Articles

Back to top button