टीनशेड में लगे बोरा भिगोकर गोवंशों का गर्मी बचाव

कोठी। जहां एक और जेठ तपती दोपहरी में लोगों का घर से निकलना मुश्किल है। वही सिद्धौर ब्लाक के सचिव गौशालयों में जमा गोवंश को लू थपेड़ों, गर्मी व धूप से बचाव के लिए हरा चरा, ताजा पानी व टीनशेड में टागे बोरो पर पानी छिड़काव कर प्रयासरत हैं। ऐसा ही हाल शुक्रवार अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल उचिटा का रहा था। जहां बीडीओ सिद्धौर निर्देश पर प्रतिदिन तरह केयरटेकर द्वारा हरा चारा व टीनशेड नीचे टंगे बोरो भिगोने साथ चरही में ताजा पानी भरा गया। इसकी मॉनिटरिंग सचिव ने की।

सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के 96 पंचायतों में आठ गौवंश आश्रय स्थल है। यहां सैकड़ों गोवंश जमा है‌। इनको लू, धूप व गर्मी से बचाव लेकर बीडीओ सिद्धौर पूजा सिंह सख्त हैं। केयरटेकर, सचिव व पशुचिकित्सक द्वारा रातोंदिन जुटे हैं। शुक्रवार ऐसा ही नजारा ब्लाक क्षेत्र की उचिटा पंचायत स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का रहा। जहां सचिव रवि प्रकाश अवस्थी पहल पर केयरटेकर रामू कुमार दोनों टाइम गोवंश चरही में समरसेबल पंप से ताजा पानी भरा गया। 1600 वर्ग मीटर परिसर में लगे अलग-अलग दो टीनशेड नीचे गोवंश खदेड़कर एकत्र किया। फिर यहां टांगे बोरा पानी से भिगोया गया। जिससे उन्हें ठंडी हवा मिल सके। इतना ही नहीं इनके हरा चारा के लिए तपती धूप सचिव रवि प्रकाश अवस्थी ने किसानों संपर्क साधा। फिर ट्राली लादकर हरा चारा पहुंचा। सचिव मुताबिक उचिटा में 120 गोवंश है। स्थानीय पशु चिकित्सक केसरगंज डा. अनिल वर्मा ने बताया कि गर्मी व लू बचाव के लिए हफ्ते में दो दिन चारे में नमक देने सलाह केयरटेकर को दी गई है। जिससे पानी अधिक सेवन से डिहाईड्रेशन बचाया जा सके‌। उन्होंने बताया कि बीडीओ सिद्धौर पूजा सिंह निर्देश पर केद्र पर व्यवस्थाएं चाकचौबंद है। रात्रि में प्रकाश व्यवस्था है। समय-समय कैंप लगाकर गोवंशों का चेकअप भी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button