दिल्ली एयरपोर्ट पर कंवर्जन ट्रेनिंग के दौरान एक पायलट को पड़ा दिल का दौरा

राष्ट्रीय राजधानी स्थिति इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक गुरुवार को ट्रेनिंग के दौरान एक पायलट की मौत हो गई। पायलट की पहचान 37 वर्षीय कैप्टन हिमानील कुमार के रूप में हुई है। एयर इंडिया के मुताबिक, कैप्टन हिमानील कुमार को अचानक से दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उनके साथियों ने आनन-फानन में अस्पताल ले गए,जहां उनकी मौत हो गई।

ट्रेनिंग के दौरान पड़ा दिल का दौरा

एक अधिकारी ने बताया कि ए320 फ्लाइट से बोइंग 777 फ्लाइट के संचालन में बदलाव के लिए 3 अक्टूबर को ट्रेनिंग शुरू करते हुए उन्होंने 23 अगस्त को अपना मेडिकल एग्जाम पास किया था और उन्हें फिट माना गया था। उनके उड़ान कर्तव्यों के संबंध में कोई स्वास्थ्य संबंधित सूचना नहीं मिली थी। छुट्टी से लौटने के बाद कुमार ने घटना के दिन ट्रेनिंग दोबारा शुरू की थी।”

एयर इंडिया ने जारी किया बयान
एयर इंडिया ने अपना बयान जारी कर कहा कि हम अपने सहयोगी कैप्टन हिमानिल कुमार के निधन से दुखी हैं। कैप्टन कुमार एक वरिष्ठ कमांडर थे, जो एक नियमित प्रक्रिया के तहत टर्मिनल 3 दिल्ली एयरपोर्ट पर हमारे ऑपरेशन ऑफिस में आए थे।”

सक्रिय उडान ड्यूटी पर नहीं थे कैप्टन
एयर इंडिया ने आगे कहा कैप्टन को ऑफिस में अचानक बेचौनी होने लगी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पीसीआर दिया फिर कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका दुखद निधन हो गया। कैप्टन एक्टिव फ्लाइट ड्यूटी पर नहीं थे और वाइड-बॉडी फ्लाइट संचालित करने के लिए कंवर्जन ट्रेनिंग ले रहे थे। एयर इंडिया टीम इस दुख की घडी में कैप्टन के परिवार के साथ खड़ी है।

Related Articles

Back to top button