नीलकंठ मामले में सुनवाई टही

बदायूं। नीलकंठ महादेव मंदिर.जामा मस्जिद मामले में सुनवाई अब एक अप्रैल को होगी। न्यायालय ने छह मार्च को दाखिल किया गया वादी पक्ष का संशोधित प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था। तब से सुनवाई के लिए कई तिथियां लग चुकीं हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल की ओर से सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में याचिका दायर की गई थी। इसमें जामा मस्जिद शम्सी की जगह नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया गया है। सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी न्यायालय के न्यायधीश मनीष कुमार की अदालत में इसे लेकर वाद चल रहा है। वादी पक्ष ने आदेश पत्र की नकल के लिए सवाल डाल रखा हैए जिस कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली तिथि एक मई तय की गई है।

Related Articles

Back to top button