स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर की नारेबाजी

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय के बाहर शुक्रवार को जिले के स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
सीएमओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने मांग करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन हर हाल में पहली तारीख को दिया जाए। वरिष्ठ सहायक इंद्रपाल बाबू का तुरंत पटल परिवर्तन किया जाए। फील्ड कर्मचारी एएनएम, एलएचवी, एचएस को बायोमैट्रिक उपस्थित लगाने से मुक्त रखा जाए। पं.दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा कार्ड सभी कर्मचारियों को 15-20 दिन में उपलब्ध कराए जाएं।

किसी भी कर्मचारी को अनावश्यक रूप से न परेशान किया जाए। धरना प्रदर्शन में आए कर्मचारी के खिलाफ किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। वर्ष 2021 में दीपावली के बोनस का भुगतान अभी तक नही दिया गया है जिसे दिलाया जाए। सुनील सचान व जयवीर फार्मासिस्ट का नवंबर माह में आदेश होने के बाद भी अभी तक वेतन नही दिया गया। जिसे जिलाया जाए। जिन कर्मचारियों का एसीपी प्रमोशन रुके हुए हैं उनकी तुरंत एसीपी लगा दी जाए व एएनएल के प्रमोशन की रुकी हुई कार्रवाई को तत्काल चालू किया जाए।इस मौके पर अंकित सचान, अजय शिवहरे, रामजीवन सोनी, नारायनदास कौशल, केसी उमराव, सुनील सिंह, आशा निगम, कुरेसा बेगम, मुखराम, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button