बीआरएस चीफ केसीआर का हेल्थ अपडेट…

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को हिप में चोट लगने के कारण गुरुवार (7 दिसंबर) की रात को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. एर्रावेली स्थित अपने आवास पर गिरने के कारण उन्हें फ्रैक्चर हो गया जिसके बाद डॉक्टर्स ने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने की बात कही थी. वहीं अब बीआरएस नेता दासोजू श्रवण ने बताया कि पूर्व सीएम केसीआर की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफल रही.

बीआरएस नेता ने कहा, “पूर्व सीएम केसीआर बिल्कुल ठीक हैं और हमें उम्मीद है कि उन्हें तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. लगभग डेढ़ घंटे में डॉक्टरों ने सबसे गंभीर सर्जरी को अंजाम दिया. तेलंगाना की 4 करोड़ आबादी के आशीर्वाद और भगवान के आशीर्वाद के कारण उनका ऑपरेशन सफल रहा.”

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की दी गई थी जानकारी

इससे पहले डॉक्टर्स ने कहा था कि बीआरएस चीफ केसीआर को ठीक होने की प्रक्रिया में आठ सप्ताह का समय लगेगा. बता दें कि केसीआर के बेटे कीटी रामाराव ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि बाथरूम में गिरने की वजह से केसीआर को हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करानी होगी.

हेल्थ बुलेटिन में अस्पताल ने क्या कहा?

इससे पहले अस्पताल की ओर से जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, “सीटी स्कैन समेत कई जांचों में पता चला कि उनके बाएं हिप में फ्रैक्चर है. इसके लिए उन्हें बाएं हिप के रिप्लेसमेंट की आवश्यकता होगी. केसीआर के स्वास्थ्य पर हड्डी रोग विशेषज्ञ और सामान्य डॉक्टर्स की एक टीम लगातार नजर बनाए हुई है.”

केसीआर के ऑफिस की ओर से ये जानकारी दी गई कि उनकी पत्नी सोभम्मा, बेटे रामाराव, बेटी कविता और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी समेत कई नेताओं ने केसीआर के जल्द ठीक होने को लेकर प्रार्थना की.

Related Articles

Back to top button