जगदीशपुर -अमेठी। बाइसअप्रैल से चार मई तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत दसवें दिन जगदीशपुर स्थित बस स्टेशन पर पैंतीस बस चालक परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप के अनुपालन में स्वास्थ्य परीक्षण जोकि नेत्र परीक्षण अधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा किया गया। जिसमे इकतीस लोग फिट पाये गये जिसमें तीन को नेत्र में समस्या होने पर चश्मा लगवाने के लिए प्रेरित किया गया तथा एक को बीपी समस्या पर उपचार के लिए निर्देश दिए गए। इस मौके पर अमेठी परिवहन विभाग के पीटीओ मनोज कुमार शुक्ल ने मंच का संचालन कर सभी चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर शपथ दिलाई ।इसके बाद सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर जिम्मेदार बनने और सुरक्षित रहने की सलाह दी ।इस दौरान प्रभारी रोडवेज बस स्टैंड गोपी प्रसाद, कांस्टेबल सुशील कुमार यादव, व्यापार मंडल के सदस्यगण व अन्य लोग उपस्थित रहे।