स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होती हैं आशा कार्यकर्ता : जयंती राजपूत

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित महिला डिग्री कॉलेज में रविवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद के अच्छा कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। आशा कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर व्याप्त भ्रांतियों पर कुठाराघात किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। एक महिला के गर्भ धारण करने से लेकर प्रसव होने तक आशा कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी को निभा रही है। राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने भी आशा कार्यकर्ताओं की कार्यशैली की सराहना की। इससे पूर्व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद और सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया। सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम (न्यायिक) डॉ.नागेंद्रनाथ यादव, एसीएमओ डॉ.रामअवतार सिंह, डॉ.अनूप निगम, एनएचएम के जिला प्रबंधक सुरेंद्र साहू, डीसीपीएम मंजरी गुप्ता, आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर गौरीशराज पाल सहित सभी एमओआईसी, स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
अच्छा कार्य करने वाली आशा का हुआ सम्मान
सीएचसी कुरारा के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र मेरापुर की आशा कार्यकर्ता वंदना को स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य करने पर प्रथम स्थान, शिवनी की बबली द्वितीय और शीतलपुर की प्रमिला को तृतीय स्थान मिला। पीएचसी सुमेरपुर के कलौलीतीर की ममता प्रथम, बिरखेरा की निर्मला देवी द्वितीय और चंदपुरवा की गीता देवी तृतीय, मौदहा सीएचसी के अंतर्गत आने वाले कम्हरिया की नजमा बानो प्रथम, मौदहा देहात की अमिता कुशवाहा द्वितीय और पढ़ोरी की रानी तृतीय, सीएचसी मुस्करा के बिवांर की संतोष कुमारी प्रथम, गहरौली की उषा देवी द्वितीय, खड़ेहीलोधन की पार्वती देवी तृतीय, पीएचसी गोहांड के चिकासी की सुनीता देवी प्रथम, इटैलिया बाजा की जयदेवी द्वितीय और कछवाकला की राधा देवी तृतीय, सीएचसी नौरंगा के करगांव की रेखा देवी प्रथम, बहगांव की निमोद कुमारी द्वितीय और इटौरा की सीमा रानी तृतीय, सीएचसी सरीला के बरहरा की बेनी बाई प्रथम, भेड़ी की सरला देवी और धौहल गांव की उषा देवी तृतीय स्थान पर रही।

Related Articles

Back to top button