स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ

बदायूं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ महिला अस्पताल से होगा। इसका उद्घाटन डीएम मनोज कुमार करेंगे। इस माह में नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए के टीके लगाने का काम किया जाएगा। टीम कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को भी घर-घर जाकर चिह्नित करेगी।
प्रभारी सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह हर साल जून और दिसंबर में मनाया जाता है। पहला चरण अगस्त माह में हुआ था। अब इसका दूसरा चरण 27 दिसबंर से शुरू होकर 27 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान में नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ आंशिक प्रतिरक्षित बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण होगा।
बाल रोग की रोकथाम करते हुए स्तनपान और ऊपरी आहार को बढ़ावा देते हुए कुपोषण से बचाने का काम किया जाएगा। आयोडीन नमक की उपयोगिता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button