हरदोई। दवा के कारोबार में गड़बड़ी और मेडिकल स्टोर की आड़ में रोगियों के उपचार की शिकायत पर सुरसा स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने सेमरा चौराहे पर मेडिकल स्टोर पर छापा मारी की।
इस दौरान मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलीं, इसके अलावा अन्य प्रतिबंधित सामग्री भी मिली। टीम ने कई दवाओं के सैंपल भी लिए हैं।
सुरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सागर चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को औषधि विभाग की टीम ने मारुति मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। दुकान से दवाओं के नमूने लिए गए। बताया गया कि संचालक जगमोहन मेडिकल स्टोर की आड़ में उपचार के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं।
शिकायत पर विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने छापा मारा। एक्सपायरी डेट की दवाएं व अन्य प्रतिबंधित सामग्री मेडिकल स्टोर पर मिलीं हैं। अधीक्षक ने बताया कि शिकायत पर छापे मारी की गई है, इसमें खामियां मिली हैं, इसी आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि क्षेत्र के झोलाछाप के विरुद्ध भी जांच व कार्रवाई की जाएगी।