मसौली बाराबंकी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पेज टू के तहत विकास खण्ड मसौली के चल रहे जन जागरुकता अभियान को ब्लाक प्रमुख राईश अहमद द्वारा गाड़ियों को झण्डी दिखकर रवाना किया। ब्लाक प्रमुख राईश अहमद ने कहा कि राजस्व गांव स्तर पर कार्यक्रम को जैसे नुक्कड़ नाटक स्वच्छता मेला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक इस सामग्री जैसे लिफलेट पम्प लेट पोस्ट कैलेंडर वितरण का भी आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पेज टू सूखा कचड़ा,गीला कचरा का प्रयोग नालियों की साफ सफाई वह शुद्ध पानी पाने के बारे में , पानी के रखरखाव के बारे में, पानी से होने वाले जल जनित बीमारियों के बारे में एवं खुले में शौच न करने समेत अन्य जानकारी दी गई। मच्छरों से बचाव साथ हैण्ड पम्प से पानी पीना ,जल स्रोत एवं पीने के पानी का उचित रखरखाव के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर अवर अभियंता आरईडी पी के गौतम, एडीओ पंचायत जानकी राम, अनिल दुबे, सौम्या सिंह, संजीव सिंह, प्रदीप बचपेई सहित लोग मौजूद थे।