बदायूं । दातागंज तहसील में पृथ्वीराज चौहान स्मारक जंगबहादुर सिंह कन्या महाविद्यालय चंगासी में योगी सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेन्द्र विक्रम सिंह ने अन्य सम्मानित लोगों की उपस्थिति में 61 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। समारोह को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी जी सरकार ने छात्र-छात्रों को स्मार्ट फोन देकर आपके भविष्य की शिक्षा हेतु प्रेरित किया है और उनका यह कदम वास्तव में सराहनीय व स्वागत के योग्य है। इससे छात्र-छात्राओं को आगे शिक्षा ग्रहण करने में काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि यह स्मार्टफोन आप लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा और छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह इस फोन का शिक्षण कार्य हेतु सदुपयोग करें और इसके दुरुपयोग से बचें।
इस समारोह का संचालन करते हुए भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक देवेश तोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नमो ऐप से जुड़ने के विषय में जानकारी दी तथा और इसे प्रधानमंत्री मोदी जी से जुड़ने का माध्यम बताया। इस अवसर पर भाजपा आईटी व सोशल मीडिया की टीम द्वारा उपस्थित लोगों के फोनों में नमो ऐप भी डाउनलोड कराया। इस अवसर मुख्य रूप से महाविद्यालय की ओर से जंगबहादुर सिंह, शशांक मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, गुरुनारायण सिंह श्रीमती संजना के अलावा आईटी विभाग विधानसभा संयोजक शिवम प्रताप सिंह, मंडल संयोजक विमल कुमार सिंह, आशीष सिंह, मनोज पाल, गुड्डू यादव,शाका भाई, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।