हमीरपुर : राठ कोतवाली के सरकारी आवास में परिवार के साथ रह रहे मुस्करा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल (दीवान) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज झांसी ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। हेड कांस्टेबल की मौत को डाक्टरों ने हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई है।
इटावा के सैफई तिजैला चौराहा निवासी आलोक पांडेय 2015 बैच के सिपाही थे। उनकी पहली पोस्टिंग राठ कोतवाली में हुई थी। सात साल तक राठ कोतवाली में तैनात सिपाही की पांच अगस्त 2022 को मुस्करा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनाती हुई जिसे कंप्यूटर आपरेटर का काम सौंपा गया था। जो राठ कोतवाली के ही सरकारी आवास में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। जहां शनिवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसकी सूचना उसकी पत्नी ने कोतवाली में दी। जिसके बाद पुलिस दीवान को उपचार के लिए राठ सीएचसी लेकर पहुंची। जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक अपने पीछे एक चार वर्षीय पुत्र वैभव व पत्नी नीतू का छोड़ गया है। इस घटना से स्वजन में मातम छा गया है। डा. अखिलेश सिंह ने बताया कि दीवान की हार्ट अटैक से मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है।