प्रेमिका के आत्महत्या करने पर प्रेमी को भेजा गया जेल

हमीरपुर : प्रेमी द्वारा धोखा देने से आहत बीएड की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने प्रेमी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि कस्बे के दीवानपुरा मुहल्ला निवासी 31 वर्षीय बद्रीप्रसाद अहिरवार पुत्री रेखा का पड़ोस के युवक पवन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पवन बीती नौ मई को रेखा को अपने घर ले गया और चार घंटे बाद अपने स्वजन के साथ मिलकर बदसलूकी करते हुए उसे भगा दिया था। युवती ने जब प्रेमी से शादी के लिए कहा तो युवक व उसके स्वजन ने इन्कार कर दिया था। शादी से मना करने से आहत होकर उसकी पुत्री रेखा ने 14 मई की रात को कमरे में दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता ने आरोपित पवन पुत्र मलखान के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपित पवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button