खुद भी जागरूक रहे और माता-पिता को करें जागरूक- भारती

सूरतगंज बाराबंकी। त्रिलोकपुर चौकी प्रभारी रमाकान्त भारती ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय एव आंगनवाड़ी केंद्र के छोटे छोटे बच्चों में शिक्षा का महत्व देखते हुए कॉपी पेन बांटने का सराहनीय कार्य किया। खाकी के साथ से कॉपी पेन पाकर बच्चे खिलाखिला उठे। चौकी प्रभारी ने नन्हे–मुन्हे बच्चों को कॉपी, किताब व पेन पेंसिल वितरण करते हुए बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया। आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों से रूबरू हुए चौकी प्रभारी ने बच्चे से अपने माता पिता का नाम और अभिभावकों का मोबाइल नंबर याद रखने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि बगैर माता पिता को बताये कहीं भी घूमने न जाएं। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के दर्जनों बच्चों को पेन-कापी देकर कहा कि अपने माता-पिता को भी जागरूक कीजिए उनसे कहिए कि किसी भी अनजान नंबर से फोन आता है कि प्रधानमंत्री आवास इतने पैसे देने पर मिल जाएगा तो उनको पैसा न देकर इसकी शिकायत पुलिस से करें। आप पढ़ेंगे तभी तो बढ़ेंगे इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीतू देवी ,कांस्टेबल संजय कुमार वर्मा, सरोज सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button