लाश को कब्र से खुदवाकर भेजा पोस्टमार्टमडीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई

बाराबंकी। थाना सफदरगंज अन्तर्गत संदिग्ध अवस्था मे हुई व्यक्ति की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये ही लाश का अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन उसके बाद मृतका की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर किसी अनहोनी की आशंका के चलते लाश का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी। उक्त शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी ने लाश को खुदवाकर पोस्टमार्टम के आदेश दिये थे। गुरूवार को उपजिलाधिकारी नवाबगंज ने पुलिसकर्मियों के साथ मे जा करके लाश को खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी सुलेमान पुत्र मोल्हे की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई थी।

बिना पुलिस को सूचना दिये ही आनन फानन मे घर के सदस्यो ने सुलेमान की लाश का अंतिम संस्कार गांव के बाहर कर दिया था। इसके बाद जब इसकी जानकारी मृतक की पत्नी को हुई तो उसने पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के कार्यालय मे जाकर अपने पति की मौत को संदिग्ध बताया था और किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस अधीक्षक ने लाश को कब्र से खुदवाने और उसका पोस्टमार्टम करवाने की मांग जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी को लाश को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिये थे। उसी निर्देश के तहत गुरूवार दोपहर एसडीएम नवाबगंज ने सफदरगंज पुलिस को साथ मे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को कब्र से खुदवाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस सम्बंध मे थाना प्रभारी सफदरगंज का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button