जेल से बाहर आया और तमंचा लेकर पुलिस चौकी पहुंचा हत्या का दोषी

बरेली। ग्रामीण की हत्या में सजा काट रहे प्रशांत का पत्नी से झगड़ा हुआ तो तमंचा लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिसकर्मियों से कहा कि मानसिक रूप से परेशान हो गया हूं, आत्महत्या कर लूंगा। सिपाहियों ने उसे समझाकर शांत किया, इसके बाद अवैध शस्त्र रखने के आरोप में कार्रवाई कर दी। शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी में हुई घटना चर्चा का कारण बनी रही।

प्रशांत को कुछ समय पहले पेरोल पर छोड़ा गया था। अब तमंचा रखने के आरोप में दोबारा जेल भेजा जाने लगा तो पत्नी गुहार लगाने पहुंच गई। कहा कि घरेलू विवाद हुआ है, इन्हें जेल न भेजें।

पत्नी से अक्सर होता था विवाद
फतेहगंज पश्चिमी के मुहल्ला नौगवा निवासी प्रशांत गुर्जर उर्फ प्यारे का पत्नी से अक्सर विवाद होता था। स्वजन के अनुसार, दोपहर को अचानक प्रशांत कस्बा पुलिस चौकी पहुंचा और आत्महत्या की बात कहने लगा। उसने बताया कि पेरोल पर छूटने के बाद पत्नी छोटी-छोटी बातों पर कलह कर रही। शनिवार सुबह को भी यही हुआ। अब परेशान हो चुका हूं। उसे चौकी में बैठाने के बाद परिवार वालों को बुलाया गया।

आर्म्स एक्ट में की गई कार्रवाई
हालांकि, पुलिस ने लिखापढ़ी में अलग स्थिति दर्शायी। कहा कि अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान उससे तमंचा बरामद हुआ था। इसी आधार पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। उसे कोर्ट में पेश किया, वहां से जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि भमोरा में ड्यूटी पर गए थे। दारोगा अवधेश कुमार ने आरोपित पर कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button