सिरसा । हरियाणा के गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त एवं सेवानिवृत न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने राज्य सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनिवाल सभी संबंधित बीडीपीओ, तहसीलदार मौजूद रहे।
न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने कहा कि अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव से संबंधित मतदाता सूची के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर समन्वय के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित एआरओ अपने-अपने क्षेत्रों के तहत गुरूद्वारा प्रबंधकों के पदाधिकारियों, पटवारी व ग्राम सचिवों की बैठक लेकर वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल है और वोटर का केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक नए वोट बनवाने का समय निर्धारित किया गया है।