बारिश से ठप हो गई फसलों की कटाई, बदले मौसम से किसान चिंतित

हमीरपुर : शुक्रवार को देर रात आंधी के साथ क्षेत्र मे हुई बारिश से फसलों की कटाई का कार्य शनिवार को ठप रहा। किसानों ने कहा कि बारिश से कटी फसलों में नुकसान की आशंका है।
शुक्रवार को देर शाम मौसम ने अचानक पलटी मारी और रात करीब 8:00 बजे तेज हवाओं के साथ पूरे क्षेत्र में बारिश होने से फसलों की कटाई एवं थ्रेसरिंग का कार्य ठप हो गया। खेतों में कटी पड़ी गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि की फसलों में नुकसान आशंका बन गई है। किसान इंद्रपाल यादव, परशुराम, उदयभान, सुरेश कुमार, मलखान, लल्लू सोनी, राजू यादव आदि ने बताया कि बारिश होने से शनिवार को फसलों की कटाई मडाई का कार्य ठप है। पूर्व एडीओ कृषि रामसनेही साहू के मुताबिक बारिश से खेतों में कटी पड़ी फसलों में नुकसान की आशंका है। बारिश से फसलों के भीग जाने से दाना खराब हो सकता है।

Related Articles

Back to top button