हमीरपुर : कस्बा सुमेरपुर की कान्हा गोशाला में बंद हुए बेसहारा गोवंशियों को नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने जौ की फसल को प्रतिदिन खिला रहे हैं। उन्होंने अपनी निजी भूमि पर 10 बीघे में जौ की फसल बो रखी है।
पशु चिकित्साधिकारी डा.अंकुर सचान ने बताया की कस्बे की कान्हा पशु आश्रय स्थल में 640 बेसहारा गोवंशी संरक्षित हैं। पंचायतों में 50 रुपये प्रति गोवंश प्रतिदिन भरण पोषण के लिए दिया जाता है। इसमें 35 रुपये भूसे तथा 15 रुपये हरे चारे अथवा चुनी-चोकर के लिए होता है। नगर पंचायत में उनकी तरफ से बजट नहीं जाता है इसके लिए नगर पंचायत अपने मद से ही खर्च करती है।