बनवीरपुर की बेटी का हुआ आईएएस में चयन, क्षेत्र में हर्ष की लहर

अमेठी। जिले के संग्रामपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत बनवीरपुर निवासी एक बिटिया के आईएएस में चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस वर्ष आईएएस में चयनित जाह्नवी दूबे का चयन वर्ष 2018 में यूपीपीसीएस में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी पद पर हुआ था। वर्तमान में वे सहायक आयुक्त खण्ड तीन वाराणसी में तैनात हैं। इस बार घोषित संघ लोक सेवा आयोग की मेरिट में बनवीरपुर की बेटी ने 324वीं रैंक हासिल की है। आईएएस में चयनित जाह्नवी के पिता उमाशंकर दूबे एडीश्नल कमिश्नर एसआईबी से बीते वर्ष सेवा निवृत्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि आईएएस में चयन होने वाली जाह्नवी ने एनआईटी कुरूक्षेत्र से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी आरंभ कर दी थी। आरंभ से ही मेधावी रही जाह्नवी ने 2018 में ही यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी बन चुकी थी। इसके बाद भी उनका प्रयास जारी रहा और अंततः आज उन्होने देश की सबसे प्रभावशाली और प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा में प्रवेश कर लिया। आईएएस में चयनित जाह्नवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता उमाशंकर दूबे और मां सुधा दूबे को देते हुए कहा कि देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगी। जिले की इस मेधावी बिटिया की सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button