महिलाओं को बीमा अभिकर्ता बनाने के नाम पर हड़पे रुपये

उन्नाव। एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के शाखा संचालक ने महिलाओं को अभिकर्ता बनाकर 50 हजार रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी कर ली। प्रत्येक महिला से 2720 रुपये जमा कराए और फार्म के नाम पर 250 रुपये लिए। पीड़िताओं ने पुलिस से शिकायत की है।

सदर कोतवाली के करोवन ख्वाजगीपुर निवासी कृष्णावती ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि जयपुर की एक कंपनी की एबी नगर स्थित जिला शाखा के संचालक ने उसे 50 हजार रुपये लोन दिलाने का झांसा देकर कंपनी का अभिकर्ता (एजेंट) बनाया। इसके बदले में 2720 रुपये और 250 रुपये लेकर फार्म भरवाया। संचालक ने अधिक महिलाओं को जोड़ने और उन्हें भी 50 हजार रुपये का लोन दिलाने के लिए महिलाओं को जोड़ने को कहा।
इस पर उन्होंने सात महिलाओं को जोड़ा और प्रत्येक महिला से 2720 रुपये और फार्म के नाम पर 250 रुपये जमा कराए। महिलाओं का आरोप है कि जब उन्होंने जमा किए गए रुपये मांगे तो संचालक टालमटोल करने लगा। बताया कि आठ महिला अभिकर्ताओं के कुल 21,760 रुपये लौटाए बिना ही संचालक कार्यालय में ताला लगाकर भाग गया। संचालक को फोन किया तो उसने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button