इंटरनेशनल ब्रिलियंस अवार्ड दिल्ली में अभिनेत्री डेज़ी शाह द्वारा लोकप्रिय हुए नेता हारून राईन हुए सम्मानित।
ज़ैदपुर बाराबंकी। समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य के साथ वरिष्ठ नेता डॉ.हारून राइन ने समाज सेवा का ऐसा जज्बा कायम किया है जो लोगों के लिए एक मिसाल बनती जा रही है। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय महासचिव एवं समाजसेवी डॉ.हारून राइन ने बताया कि मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य गरीब,असहाय,विधवा, अनाथ,बुजुर्गों,दिव्यांगों एवं शिक्षा के लिए गरीब बच्चों की मदद करना है। आए उनके सुख-दुख में साथ देना मकसद है। तथा समय-समय पर समाज के लोगों को पर्यावरण संरक्षण,एवं स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक करना,सामाजिक न्याय दिलाना,समाज को सशक्त बनाना है।
समाज सेवा के लिए डॉ.हारून राइन को इससे पहले भी राजस्थान में स्टार इंडिया अवार्ड एवं हेसेन इंटरनेशनल विश्वविद्यालय जर्मनी से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। राजनीति के साथ समाज सेवा करना हारून राईन का जीवन का एक मकसद बन गया है।