कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है – किरन त्रिपाठी

जगदीशपुर- अमेठी। परीक्षा में बच्चे लगन व कड़ी मेहनत से अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं उक्त बातें रामफेर मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज पलिया पश्चिम परिसर में किरन त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने हाई स्कूल व इंटर के बच्चों की बिदाई समारोह अवसर पर कही ।

इस अवसर पर आगे बोलते हुए प्रचनाचार्या किरन त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा देंते समय किसी प्रकार का दबाव न आने दे तथा पेपर को भलीभाँति पढ़कर ही उत्तर दे जिससे प्रश्नों का उत्तर सही से दे सकें । आवश्यकता होने पर उत्तर में उदाहरण भी दें इसके साथ ही साथ परीक्षा केंद्र पर समय से आधे घण्टे पूर्व पहुचने की कोशिश करें जिससे किसी प्रकार की कठिनाई न हो परीक्षा की तैयारी में कोर्स का रिवीजन करके ही जाएअं खानपान पर विशेष ध्यान रखे ।इस दौरान प्रबन्धक वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए जिस वाहन से जाएअं सावधानी पूर्वक चलाएअं जिससे कि केंद्र यर सुरक्षित पहुचें परीक्षा केंद्र पर अनुशासन बनाए रखे किसी प्रकार की दिक्कत होने पर परीक्षा केंद्र ब्यवस्थापक से सम्पर्क कर अपनी समस्या को हल करें। इस अवसर पर ओम प्रकाश दुबे,सन्दीप यादव, अभिषेक, संजीव कुमार, राधेश्याम द्विवेदी, रहमतुल,पूनम, रिंकी,उपमा, सरिता देवी,नीलम आदि सहित दर्जनों छात्र छात्राए मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button