टूटी सड़क पर राहगीरों का चलना मुश्किल

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

जौरिया रुसेना मार्ग काफी ज्यादा टूट चुका है। इस मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से राहगीरों को इस सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग को नवीनीकरण कर सही कराया जाए ताकि राहगीरों को आने-जाने में परेशानी न उठानी पड़े।

मलिहाबाद विकासखंड क्षेत्र के रहीमाबाद अंतर्गत जौरिया रुसेना मार्ग को अभी कुछ वर्षों पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने डामरीकरण कराया था जो टूट चुका है। ग्रामीण व राहगीरों की मांग पर कुछ माह पूर्व सड़क पर गड्ढे भरने का काम किया गया था लेकिन वह सब फिर से उखड़ चुके हैं। मौजूदा समय में सड़क पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि राहगीरों और ग्रामीणों का चलना इस सड़क पर मुश्किल हो चुका है। ग्रामीण तेजपाल, सतीश, रामपाल, मोहित, नीरज, रामसेवक, शराफत, प्रेमपाल, अशोक यादव, संदीप, मनीष सहित लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से इस सड़क को सही कराए जाने की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीण और राहगीरों का कहना है कि टूटी सड़क पर चलना बेहद ही खतरनाक है। जिम्मेदारों को सड़क की मरम्मत करा कर समस्या को जल्द से जल्द दूर कराया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button