मुरादाबादः रोजगार की तलाश कर रहे युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. मुरादाबाद में 31 जनवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कांठ रोड में रोजगार मेले का आयोजन होगा. यह अप्रेंटिसशिप रोजगार मेला सुबह 10 बजे आयोजित होगा. इसमें देश की मशहूर कंपनी युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार मुहैया कराएंगी
राजकीय आईटीआई के प्लेसमेंट प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है. इसमें 18 वर्ष से 26 वर्ष तक के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं. इसके साथ ही इन युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें 10 हजार से लेकर 22 हजार तक सैलरी मिलेगी करीब 250 लोगों को रोजगार मिलेगा
यह कंपनियां होंगी शामिल
प्लेसमेंट प्रभारी अमरपाल सिंह के मुताबिक, इस रोजगार मेले में भारत की प्रसिद्ध हीरो मोटर्स कॉरपोरेट लिमिटेड हरिद्वार कंपनी आ रही है. यह आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थी (पुरुष और महिला) को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार देगी. इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक वेल्डर, प्लंबर टर्नर मशीनिस्ट, वायरमैन आदि के रूप में नियुक्ति करेंगी. साथ ही बताया कि विभाग द्वारा इस मेले के लिए सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. प्लेसमेंट प्रभारी ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ हाई स्कूल और इंटर की मार्कशीट के साथ आईटीआई के दस्तावेज साथ लेकर जाएं. आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स के साथ दो पासपोर्ट फोटो की भी जरूरत होगी